मुजफ्फरपुर जिले के जारंग गोटोली गांव से पुलिस ने शराब के नशे में खुलेआम देसी शराब ले जाते एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसे रविवार दोपहर करीब ढाई बजे में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार हुए आरोपी का पहचान जारंग गोटोली गांव के सुनील राम के के रूप में हुई है।