जिलाआपदाअधिकारी ने सोशलमीडिया पर सोमवार दोपहर 2बजे जानकारी शेयर किया है कि गोंडा सहित प्रदेश के23 अन्य जिलों में 1 सितंबर से 2 सितंबर तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है,जिले में देर रात से ही लगातार झमाझम बारिश हो रही है,बारिश होने से धान और गन्ने की फसल को फायदा हो रहा है,DM के निर्देश पर जिले के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को आज बंद किया गया है।