इंदौर के गोल्डन स्कूल में मंगलवार को बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। स्कूल को ये सूचना ईमेल के जरिए मिली है। इसमें धमकी भी है। स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत राउ पुलिस से की है। पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ केंट रोड स्थित स्कूल पहुंची है। पुलिस के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचे है। सर्चिग की जा रही है। फिलहाल पेरेंट्स को सूचना नहीं दी गई है।