पापड़ घाट में ऊफान पर आने की जानकारी शुक्रवार सुबह 6 बजे मिली है। तेज बारिश से भटवाड़ी स्थित पापड़ गाड में जल प्रलय आ गई, गाड के उफान पर आने से गंगोत्री हाईवे पर BRO के पुल पर भारी कटाव हुआ है,पुल एप्रोच वाल को भारी क्षति पहुंची है, पुल के ऊपर बड़े-बड़े पेड़ व पत्थर अटके पड़े हैं, फिलहाल गंगोत्री हाईवे पर यहां वाहनों की आवाजाही बंद है।