नवहट्टा थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मुरादपुर पंचायत के तेलहर वार्ड संख्या 11 निवासी मंगल मुखिया की पत्नी कुंती देवी (35) के रूप में हुई है। महिला तीन बच्चों की मां थी।नवहट्टा थाना के सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी।