जोगणियां माता-मेनाल मार्ग पर मंगलवार सुबह करीब 9 एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार करीब 35 श्रद्धालु घायल हो गए। दुर्घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु बूंदी जिले के अस्तौली गांव से रसोई लेकर जोगणियां माता दर्शन के लिए आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली एक मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।