निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ रोड पर शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। धिनवा क्षेत्र में कार और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। इधर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई।