कांग्रेस पार्टी के द्वारा संगठन को नए सिरे से श्रजित करने पहली मर्तबा युवाओ के कंधों में संगठन की बागड़ोर सौपी है। सतना जिले में कांग्रेस का नया जिला अध्यक्ष विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा कुशवाहा को बनाया गया है। अहम दायित्व मिलने के उपरान्त वह मैंहर जिला के अध्यक्ष धर्मेश घई के साथ पहुचे उंचेहरा शहर जहा उन्हों ने तलवार से काटा केक।