तमकुहीराज थाने के एसएचओ सुशील कुमार शुक्ल ने उपनिरीक्षक राजकुमार गुप्ता व अरसलान अहमद तथा म. का. सुमन गुप्ता की पुलिस टीम के साथ दुष्कर्म आदि के मामले में वांछित एक अभियुक्त विकास चौहान पुत्र धुरेन्द्र चौहान निवासी दोमाठ कोठी नवका टोला थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया है।