गुना में भारतीय किसान संघ ने हनुमान चौराहे पर मांगो समस्याओं को लेकर 21 अगस्त को प्रदर्शन किया। किसान संघ के पदाधिकारी ने बताया, गुना जिले में खराब फसलों का मुआवजा, खाद की कमी और उपलब्धता, बेसहारा गायों की व्यवस्था और सहकारी समितियां की जांच और कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। खरीफ फसले 70% खराब हो चुकी है, सर्व मुआवजा की मांग की है।