धूमबोझी गांव के पास सड़क पर अचानक आए बच्चे को बचाने के चलते एक पुलिसकर्मी की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि कार चालक पुलिसकर्मी और बच्चा सुरक्षित हैं हालाकि बच्चा मामूली रूप से चोटिल हुआ था। जिसे तत्काल निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।कार चालक पुलिसकर्मी सिरसिया क्षेत्र में किसी चौकी के प्रभारी हैं।