चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के समीप युद्ध स्तर पर मलवा हटाने का कार्य रविवार को सुबह से ही शुरू हो गया है। 10 दिन से बंद पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग को आज रविवार को कुछ देर बाद यातायात के लिए सुचारू होने की उम्मीद की किरण सामने आ रही है। जिला प्रशासन की ओर से लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है।