जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर शुक्रवार की सुबह 10 बजे कुरूद मुस्लिम समाज के द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया जिसमे पुरे शानों शौकत के साथ नात ए रसूल पढते हुए भव्य जुलूस निकला पश्चात कुरूद की जामा मस्जिद में परचम कुशाई की रश्म अदा कर सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया। इस मौके पर सियासी दलों के नेता एवं गणमान्य नागरिकों ने मुसलमान भाईयों को मुबारकबाद दी