सिसई थाना क्षेत्र के लावागांई में टोल प्लाजा के पास बिजली के तार के संपर्क में आने के कारण शनिचरवा उरांव नामक ग्रामीण और एक भैंस की हो मौत गई। आसपास के ग्रामीण इस घटना से काफी आक्रोशित थे और मुआवजे की मांग कररहे थे। विस्तृत जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें।