मझिआंव प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत में मनरेगा योजना में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर हुई जांच में अनियमितता की पुष्टि होने पर कड़ी कार्रवाई की गई। वही रोजगार सेवक भिखारी राम को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि जनसेवक सह प्रभारी पंचायत सचिव श्रीकांत उपाध्याय को निलंबित कर रंका प्रखंड मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है।