मऊ थाना कोपागंज साइबर टीम द्वारा थाना स्थानीय पर दर्ज गुमशुदगी को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइल धारको का थाना स्थानीय पर नियुक्त साइबर टीम द्वारा थाना कोपागंज में गुमशुदा एक मोबाइल लगभग 20,000 रुपये आवेदक अतेंद्र साहनी निवासी कोंडरा कोपागंज जनपद मऊ को बरामद कर उनके स्वामी को सुपुर्द किया गया। वही आवेदक ने सभी का धन्यवाद किया।