ढोढर रविवार दिनांक 24 अगस्त पुलिस चौकी में आवेदक बब्बूसिंह पिता अमरसिंह देवड़ा जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी खोडाना जिला मंदसौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि घटना दिनांक 24 अगस्त को समय शाम के 4:30 बजे महू नीमच हाईवे पुरानी पुलिस चौकी के सामने आयशर ट्रक ने मेरा भाई जितेंद्रसिंह पिता अमरसिंह देवड़ा की बाइक को टक्कर मारी जिससे वह घायल हुए मामला दर्जजांच जारी।