रोहतक जींद रोड पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है भगवतीपुर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पहले पुलिया में टकराई फिर 50 फीट दूर जाकर पलट गई जिसमें सवार एक युवक के सिर में चोट आई है और राहगीरों ने मुश्किल से उसे कार से बाहर निकाला और पीजीआई में पहुंचा युवक रोहतक से जींद की तरफ जा रहा था भगवतीपुर गांव के पास कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और पलट गई