सिकरौर-शाहपुर-नवडीहा पथ के जर्जर स्थिति को लेकर सिकरौर गाँव के ग्रामीणों के वोट बहिस्कार करने के बाद रविवार की सुबह 10 बजे के करीब शाहपुर के ग्रामीणों नेवोट बहिस्कार करने की चेतावनी दे दिया है।सिकरौर के बाद अब शाहपुर के नाराज ग्रामीणों ने कहा की अब रोड नही बनेगा तो वोट हम नही देंगे। ग्रामीणों ने कहा की विधायक सांसद आते है सर् घूमकर चले जाते है।रोड़ कोई नहीं ब