लैलूंगा-लवाकेरा मार्ग पर सड़क हादसा, युवक गंभीर घायल लैलूंगा से लवाकेरा जाने वाली मुख्य मार्ग पर मसरीबहला (गोलीडीह) मेन रोड में सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे एक ट्रक से मोटरसाइकिल सवार युवक की टक्कर हो गई । हादसे में सरकारा निवासी राजकुमार करवा गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही तुमला पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल युवक को फरसाबाहर सा