गुना कैंट थाना पुलिस ने नशा सिंडिकेट के दो और आरोपी पकड़े है। 11 सितंबर को थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया, पूर्व में 12 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए है। अन्य की तलाश के क्रम में दीपक जैन कामना जैन गोलू जैन मनमोहन मीना कि संलिप्तता पाए जाने पर आरोपी बनाए गए। 11 सितंबर को दो आरोपी गोलू जैन निवासी नजूल, कॉलोनी और कामना जैन को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया।