Gobindpur Rajnagar, Saraikela Kharsawan | Aug 6, 2025
राजनगर थाना से महज 1 किलोमीटर दूरी पर सरकारी विदेशी शराब की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला और ग्रिल तोड़कर 37पेटी विदेशी शराब की बोतलों की चोरी कर ली,वहीं बुधवार की सुबह 11 बजे उत्पाद विभाग के पदाधिकारी राजनगर के कंपोजिट सरकारी शराब दुकान पहुँच कर निरक्षण किया, जहाँ पाया गया कि दुकान से करीब 3लाख 72 हजार 980 मूल्य की शराब की चोरी हो गई है,ल