रविवार दोपहर 2 बजे गार्डन में करणी सेना का कार्यक्रम आयोजित था। इस कार्यक्रम में बाहर से आए करणी सेना के सदस्यों और पदाधिकारी के वाहनों का काफिला शहर में प्रवेश कर गार्डन की ओर जा रहा था। इस दौरान दर्जनों वाहनों पर युवा उनकी खिड़कियों पर बैठे थे, तो वहीं कुछ युवक छतो पर भी बैठकर चल रहे थे। कुछ युवाओं के हाथों में बंदूके थी जो वह लहराते हुए चल रहे थे।