थाना कोतवाली सदर साइबर पुलिस द्वारा फ्रॉड की गयी 20,000/- की सम्पूर्ण धनराशी पीड़ित के खाते में रिफंड कराई गयी है। दिनांक 22.जनवरी 2025 को आवेदक केशव सिंह निवासी पीताम्बर नगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव ने थाना कोतवाली सदर पर तहरीर दी कि एक लिंक पर गलती से क्लिक करने के कारण फोन पे के माध्यम से 20,000 / - रू0 का फ्राड हो गया।