फतुहा आरपीएफ व जीआरपी ने ट्रेन से लाई जा रही प्रतिबंधित सिरप को बरामद किया है। मौके से दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के महावतपुर निवासी रहीम शेख व सुहाग शेख है। प्रतिबंधित सिरप की मात्रा 45.5 लीटर है। यह सभी सिरप दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना से मालदा ले जाया जा रहा था। अनुमानित कीमत एक लाख है।