सिमरी प्रखंड में शराब तस्करों के तरीकों ने पुष्प फिल्म के हीरो को भी फेल कर दिया है। अनुमंडल पुलिस ने सिमरी प्रखंड के रामदास राय के डेरा थानाक्षेत्र से दो वाहनों से बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने एक पिकअप वाहन से जहां 864 लीटर वहीं दूसरे मैजिक वाहन से 284.04 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।