बांदा के बबेरू क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी बुधवार को अपनी मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंची। जहां पर इसने गांव के रहने वाले एक युवक के द्वारा बुरी नीयत से पकड़ने, छेड़छाड़ करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। किशोरी ने बताया कि 29 जुलाई की सुबह मैं शौच के लिए खेतों गई थी तभी गांव के एक युवक ने छेड़छाड़ की।