धनोटु थाना में महादेव निवासी व्यक्ति ने एक पुलिस अधिकारी ने अपनी माता के साथ लेकर जेसीबी से उसकी भूम में अवैध रूप से प्रवेश कर खुदाई करने लगे।विरोध करने पर पुलिस अधिकारी ने शिकायतकर्ता के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट की और जातिसूचक अपशब्द कहे , उसे शारीरिक चोटें आईं और उसकी टी-शर्ट फट गई।dsp। भारत भूषण ने रविवार शाम 5 बजे मामले की पुष्टि की है।