थाना बराड़ा क्षेत्र तन्दवाल टी-पाॅइंट नजदीक रेलवे ब्रिज से नशा तस्करी के मामले में प्रबन्धक थाना बराड़ा के नेतृत्व में पुलिस दल ने सूचना के आधार पर आरोपी मुस्तकीम निवासी चैसाना जिला शामली यूपी को 08 ग्राम 30 मिलिग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशनुसार 01 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।