राजगढ़ उपखण्ड सहित आस-पास के क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। अवैध खनन माफिया धड़ल्ले से पहाड़ो की तलहटी व पहाड़ो को खोदकर मिट्टी व ग्रेवल का दोहन कर रहे है। वही कलेशान ग्राम पंचायत के आमकीवाल में स्थित जंगल मे पहाड़ की रात में तलहटी व पहाड़ में जेसीबी से मिट्टी व ग्रेवल की खुदाई कर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर दोहन कर रहे है। ।