क्षेत्र में नील गाय इन दिनों किसानों से किसान परेशान हैं नील गाय खेतों में किसानों की फसल नुकसान पहुंचा रही अमल झुमल गांव में सोमवार शाम 5 बजे किसान कैलाश पिता अमर सिंह उम्र 50 वर्ष के ऊपर हमला कर दिया जिससे किसान को शरीर पर चोटें लगने से ग्रामीणों के द्वारा 108 वाहन को सूचना दी गई जिस पर 108 वाहन के पायलेट अमजद खान के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।