ग्वालियर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की टमटम की बैटरी हुई चोरी ग्वालियर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की टमटम की बैटरी चोरी हो गई है जिसकी कीमत ₹20000 है फरियादी ओमप्रकाश थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की है ग्वालियर थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है इस बात की जानकारी ग्वालियर थाना पुलिस ने मीडिया को शुक्रवार की रात 8:00 बजे दी