मंगलवार लगभग 6 बजे मिली जानकारी अनुसार धारचूला एलागाड़ स्थित धौलीगंगा पावर स्टेशन की टनल में भूस्खलन के तीन दिन बाद मंगलवार सुबह राहत कार्य तेज हुआ। NDRF व SDRF की संयुक्त टीम ने लगातार बारिश और मलबे की बाधाओं के बावजूद सुरंग का रास्ता खोलकर भीतर फंसे 11 कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद 15 सदस्यीय नई शिफ्ट को आवश्यक सुविधाओं के साथ भीतर भेजा गया।