इंदौर में गैंगस्टर सलमान लाला मामले में जहां पुलिस इसे एक हादसा बता रही है, वहीं सलमान लाला के घर वाले इसे हत्या बता रहे हैं। सलमान लाला की मां ने रविवार शाम करीब 4 बजे रोते हुए क्राइम ब्रांच पर आरोप लगाया कि उसे डुबोकर क्राइम ब्रांच ने मार दिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि सलमान और साथियों को टीम पकड़ने गई तो इंदौर - भोपाल हाइवे पर #सीहोर में सलमान भाग गया