शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे गढ़ीपुख्ता थाने की गढ़ी अब्दुल्ला पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड हुई। अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार ने बताया कि मुठभेड में बूंटा निवासी इरफान उर्फ हीरो घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, जो गढ़ीपुख्ता थाने का गैंगेस्टर व हिस्ट्रीशीटर है। गिरफ्तार अभियुक्त का साथी बूंटा निवासी हसरत फरार हो गया।