प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कानपुर से कोलकाता जा रहा मवेशियों से भरा ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। घटना बुधवार1अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे बलीपुर नेशनल हाईवे पर सब्जी मंडी के पास हुई।पुलिस के अनुसार, ट्रक के इंजन में तकनीकी खराबी आने से शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को घेर लिया।