अंबाला जिले में मुलाना और शहजादपुर 2 अनाज मंडियों को ही सरसों का सरकारी खरीद सेंटर बनाया गया है।जिसके चलते अंबाला शहर क्षेत्र के किसानों को मजबूरी में प्राइवेट खरीददारों को 5 हज़ार से कम भाव में सरसों बेचनी पड़ रही है।किसान जगजीत ने कहा कि सरकारी खरीद सेंटर मेरे गांव से काफी दूर है।इसलिए उनकी मांग है कि अंबाला अनाज मंडी को सरसों सरकारी खरीद सेंटर बनाया जाए।