सिवनी के ढीमरी मोहल्ले में देर रात तक हरतालिका तीज पर्व की धूम देखने को मिली। बुधवार को बताया गया कि व्रतधारी महिलाएं निर्जला व्रत रखकर मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की। प्रसिद्ध मठ मंदिर और माता दिवाला में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां भजन-कीर्तन और जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।