पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्र अधिकारी पिपरी के नेतृत्व में सोमवार को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कृष्ण शिला रेलवे स्टेशन के पास से पुलिया पर चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन संख्या up 64 Az 4198 से ले जा रहे कुल 6 गैलेनो में भरे चोरी की 210 लीटर डीजल बरामद कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया।