रामपुर उपमंडल के 15/20 क्षेत्र की पंचायत गानवी,कूट,फांचा आदि में अभी भी सड़क सुविधा दुरुस्त नहीं हो पाई है। बागवानों को सेब की पेटीयां पीठ पर उठाकर मुख्य मार्ग तक लानी पड़ रही है। आज बुधवार करीब 1बजे विधायक नंदलाल ने इस बारे में मौके का जायजा लिया। उन्होंने लोगों को अस्वस्थ किया कि जहां पर सड़कें बहाल नहीं हो पाई हैं वहां पर स्पेन द्वारा पेटियां लाई जाएगी।