पुलिस थाना पचेरी कलां ने ब्लाइंड मर्डर का 48 घण्टो में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 9 सितंबर को लाम्बी अहीर की रोही में सरकारी स्कुल के पास सार्वजनिक तिबारा के अन्दर महेन्द्र नामक शख्स की डेड बॉडी मिली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि पुरानी रजिंश को लेकर आरोपी मंजीत, पंकज, साहील व अशोक ने मृतक महेन्द्र के साथ गंभीर रूप से मारपीट की।