जनपद पंचायत कटंगी अध्यक्ष श्रीमती कविता देशमुख के पति अरविंद देशमुख के साथ उठक-बैठक करने से कथित तौर पर गुस्साए चार लोगों ने घर में घूसकर एक शख्स के साथ मारपीट की है। घटना तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बोनकट्टा की है। पीड़ित ने 31 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने गुरूदेव पुष्पतोड़े, जितेन्द्र खुने, राहुल डोंगरे, जुबेर खान पर मामला दर्ज किया है।