कोतवाली बागपत क्षेत्र के काठा गांव निवासी राहुल ने मंगलवार की रात करीब दस बजे जानकारी देते हुए बताया कि काठा गांव स्थित हाइवे पर बाइक और रेत से भरी भैंसा-बुग्गी को बचाने के दौरान दिल्ली की ओर आ रहे स्क्रैप से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक व परिचालक घायल हो गए। ट्रक पलटने से हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।