कांडी थाना क्षेत्र के खरौंधा पंचायत के जयनगरा गांव के सामने कोयल नदी से पुलिस ने मंगलवार को एक शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है। शव की शिनाख्त पलामू जिला के चैनपुर थाना के अयोध्या कोल्हुआ चेडाबार गांव निवासी रामसेवक राम के 51 वर्षीय पुत्र मोहन राम के रूप में की गयी है. जयनगरा गांव के ग्रामीणों ने शव को कोयल नदी में देखा।