जगन्नाथपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक बड़ा हादसा टल गया। जब विद्यालय की छात्राएं भोजन के लिए बाहर जा रही थीं, उसी वक्त अचानक कक्षा कक्ष की छत का सिलिंग का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा।इस गिरावट के कारण बेंच-डेस्क समेत अन्य सामान बुरी तरह से टूट गए हैं। कक्षा में छात्राओं के रहने पर एक बड़ा हादसा हो सकता था।