भेल्दी थाना क्षेत्र के लगन पुरा गांव में शनिवार को करीब 11:00 बजे 3 मासूमों की मौत नदी में डूबने के कारण हो गई। तीनों मासूम एक ही परिवार के बताए जाते हैं। मरने वालों में शगुफ्ता खातून, नूर आलम एवं सायरा बानो शामिल है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।