ग्राम टेमली में एक किसान पर एक खुखांर तेंदुए ने सोमवार रात 10 बजे के दरमियान हमला कर गंभीर घायल कर दिया। दरअसल पुरा मामला ग्राम टेमली का है जहां किसान राजू बागुल अपने खेत में कुछ काम से गया था तभी एक गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया जिसके कारण किसान के सिर और चेहरे पर गंभीर जख्म हो गये आनन-फानन में जिसे खेतिया अस्पताल लाया गया है।