रामगंजमंडी। गागरोन-आहू नदी की चंगेरी पुलिया पर रविवार दोपहर करीब 3 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिया पार करते वक्त कार तेज बहाव में बह गई, जिसमें चार लोग सवार थे। हादसे में कुदायला निवासी हरिवल्लभ और नीरज सिंह की मौत हो गई, जबकि शिक्षक वेणुगोपाल और लेखराज सुमन अब भी लापता हैं। मृतकों के शव बरामद कर मोर्चरी भेजे गए, SDRF लापता दोनों की तलाश कर रही है।