सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बेडरूम से एक लाख रुपये की हुई चोरी में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने सुपौल जिला के भीमनगर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी राजकुमार पासवान मूल रूप से अररिया प्रखंड के साहसमल का रहने वाला है।अररिया ओमनगर में नानी का घर है।जबकि वह वर्तमान में वार्ड संख्या 16 हनुमंत नगर में किसी के घर रह कर मजदूरी करता है।