हिलसा का स्टेशन रोड में मारपीट में एक व्यक्ति हुआ जख्मी,हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा के रेलवे स्टेशन रोड स्थित मछली मंडी के पास संपत्ति विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया जख्मी व्यक्ति को इलाज है तो हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जख्मी व्यक्ति की पहचान हिलसा के रेलवे स्टेशन रोड की मछली मंडी के पास चमारी लाल के 45 वर्ष से पुत्र रवि है।